The Lallantop
Advertisement

वायरल हुए तगड़े बॉडीगार्ड, बाद में पता चला इस ऐप से किराये पर मिल रहे

ऐप से दूध और बिस्किट ऑर्डर करना बंद कीजिए बल्कि अब यहां से बॉडीगार्ड ऑर्डर कीजिए. ऐसे-वैसे बॉडीगार्ड नहीं बल्कि रिटायर्ड नेवी कमांडो, मरीन स्नाइपर और SWAT टीम के पूर्व सदस्य. Protector ऐप की मदद से आप अपने लिए हथियारबंद बॉडीगार्ड ऑर्डर कर सकते हैं. हालांकि, भारत के लिए यह सुविधा नहीं है.

Advertisement
now order veteran and former law enforcement army personal for this app
प्रोटेक्टर ऐप
pic
सूर्यकांत मिश्रा
1 जुलाई 2025 (Updated: 1 जुलाई 2025, 01:30 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अपने देश में भौकाल टाइट रखना है या रौला जमाकर रखना है तो उसका आसान से तरीका है कि अपने आसपास बॉडीगार्ड रख लीजिए. सोचकर देखिए कि आपके आगे दो बॉडीगार्ड चल रहे, एक-एक बगल में और दो पीछे की तरफ. अजी सोचकर देख लीजिए, गारंटी है मजा आ जाएगा. मतलब बॉडीगार्ड के साथ फ्लेक्स करना किसे पसंद नहीं होता. मगर ये इतनी आसानी से कहां होता है. माने इसके लिए आमतौर पर तो सरकारी जुगाड़ चाहिए होगा. निजी बॉडीगार्ड भी रखे जा सकते हैं मगर उसमें चॉइस कम होती है. मतलब रिटायर्ड नेवी कमांडो, मरीन स्नाइपर जैसा कुछ रखना हो तो.

अब तक आप समझ ही गए होंगे कि ऐसा कुछ वाकई हो सकता है. एकदम वो भी एक ऐप से. माने जैसे आप अपने लिए कैब सर्विस बुक करते हैं, वैसे ही इस ऐप की मदद से रिटायर्ड नेवी कमांडो, मरीन स्नाइपर और SWAT टीम के पूर्व सदस्यों को बॉडीगार्ड रखा जा सकता है. फीस... बताते हैं. साथ ही एक बात और बता देते हैं, ये व्यवस्था फिलहाल अमरीका में है. अपने यहां खबर पढ़कर ही प्रोटेक्टटेड फील कीजिए. 

प्रोटेक्ट करने के लिए ‘प्रोटेक्टर’

ऐप का नाम है Protector और इसको बनाया है मेटा के पूर्व प्रोडक्ट डिजाइनर Nick Sarath. इस ऐप की मदद से आप अपने लिए हथियारबंद बॉडीगार्ड ऑर्डर कर सकते हैं. कठिन से कठिन परिस्थिति में काम करने वाले, युद्ध के मोर्चे पर दम दिखाने वाले रिटायर्ड आर्मी जवान आपकी सुरक्षा के लिए हाजिर होंगे. बॉडीगार्ड फॉर्मल सूट में नजर आयें या फिर कार्गो और डोले-शोले दिखाने वाली टी-शर्ट में, ये भी आप ऐप पर तय कर सकते हैं.

ये बॉडीगार्ड सिर्फ आपकी सुरक्षा ही नहीं करेंगे बल्कि आपके लिए कॉफी लेकर भी आएंगे. Protector ऐप दुनिया की नजर में तब आया जब कुछ महीने पहले अमेरिका में कई टिक-टॉक स्टार इसकी सेवाएं लेते दिखे. बात करें इसकी फीस की तो सबसे पहले तो आपको 129 डॉलर (लगभग 11 हजार रुपये) का वार्षिक सब्सक्रिप्शन लेना होगा.

‘प्रोटेक्टर’
‘प्रोटेक्टर’

इसके बाद हर बॉडीगार्ड के लिए 100 डॉलर हर घंटे का भुगतान करना होगा और ये भी कम से कम 5 घंटे के लिए बुक होगा. माने 43 हजार खर्च करने पर 5 घंटे रौला जमाने का जुगाड़ हो जाएगा. बॉडीगार्ड की सर्विस में उनका लाइसेंसी हथियार और गाड़ी शामिल होते हैं. 

जो आपको लगे कि कुछ ज्यादा ही महंगा सौदा नहीं है. एकदम है क्योंकि इसके सीईओ Nick Sarath इस सर्विस को सेफ्टी के साथ लग्जरी से भी जोड़ रहे हैं. जल्द ही वो 'पेट्रोल' के नाम से एक और ऐप लॉन्च करने जा रहे हैं. ये ऐप आपको कम्यूनिटी में ऐसी ही सर्विस देगा. माने आप अपने मोहल्ले में या अपनी सोसायटी में भी निजी बॉडीगार्ड के साथ कैमरा और ड्रोन सर्विस इंस्टाल करवा सकते हैं.  

वीडियो: 'हेरा फेरी 3' के प्रोड्यूसर ने बताया कि कैसे हुई अक्षय और परेश रावल के बीच सुलह

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement