The Lallantop
Advertisement

Flipkart का 'गंदा काम' जारी! iPhone के बाद अब Nothing Phone (3) के ऑर्डर कैंसिल कर दिए

सोशल मीडिया Flipkart के Nothing Phone (3) के ऑर्डर कैंसिल होने की पोस्ट से भरा पड़ा है. यूजर्स अपनी खीज सोशल मीडिया पर निकाल रहे. कई ठगे हुए ग्राहक उपभोक्ता फोरम तक जा रहे हैं. मगर फ्लिपकार्ट को कुछ नहीं (Nothing) हो रहा.

Advertisement
Nothing Phone (3) flipkart
फ्लिपकार्ट पर अब Nothing Phone (3) के ऑर्डर में कांड हो रहा है
pic
सूर्यकांत मिश्रा
13 अक्तूबर 2025 (Published: 02:18 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल भले मान जाए मगर Flipkart है जो मानने से रहा. ई-कॉमर्स कंपनी ने कसम खा ली है कि वो ग्राहकों से बेईमानी करेगी ही. दिलचस्प बात ये है कि ग्राहकों को ठगने के धंधे में अब फ्लिपकार्ट के साथ स्मार्टफोन कंपनी Nothing भी आ गई है. चोर-चोर मौसेरे भाई वाला मामला हो गया है. फ्लिपकार्ट का ऑर्डर कैंसिल करना और आउट ऑफ डिलिवरी के बाद भी प्रोडक्ट बीच से गायब कर देने वाले कांड iPhone के बाद अब दूसरे स्मार्टफोन तक आ पहुंचा है.

सोशल मीडिया Nothing Phone (3) के ऑर्डर कैंसिल होने की पोस्ट से भरा पड़ा है. यूजर्स अपनी खीज सोशल मीडिया पर निकाल रहे. कई ठगे हुए ग्राहक उपभोक्ता फोरम तक जा रहे हैं. मगर फ्लिपकार्ट को कुछ नहीं (Nothing) हो रहा. पूरा मामला जान लीजिए.

आधे दाम वाली ठगी

लंदन बेस्ड कंपनी Nothing का फ्लैग्शिप स्मार्टफोन Nothing Phone (3) पिछले दिनों अचानक से बिना किसी ऑफर और डिस्काउंट के फ्लिपकार्ट पर 27 हजार से 35 हजार के बीच बिक रहा था. क्या बात कर रहे हो. ये फोन तो 80 हजार का था. अभी तो लॉन्च हुआ था. ऐसा ही कुछ उन लोगों को लगा होगा जिन्होंने इस फोन को वाकई दो महीने पहले 80 हजार में खरीदा होगा. इनके कारनामों की लिस्ट आप इस लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं. 

माने कंपनी ने अपने ही यूजर के साथ बेईमानी कर दी. पहले तो एक कमजोर फोन को बड़ी कीमत पर लिस्ट किया. फिर जब बिका नहीं तो दाम एकदम कम कर दिए. कंपनी ने अपने यूजर्स के साथ पहली बार बेईमानी नहीं की है. पिछले दिनों फ्लिपकार्ट बिग बिलियन सेल में भी इन्होंने खेला किया था. ऑफर दिया कि नया फोन 30 हजार में मिलेगा. लेकिन एक शर्त भी हौले से लगा दी. पुराना Nothing Phone एक्सचेंज में देना होगा. बार कोई शर्त नहीं लगाई तो कई यूजर्स ने खरीद लिया.    

उसके बाद फ्लिपकार्ट ने अपना रंग दिखाया. दे ऑर्डर पर ऑर्डर कैंसिल. ऑर्डर होते ही कैंसिल होना समझ में आता है लेकिन कई ऑर्डर तो डिलिवरी से ठीक पहले कैंसिल हो रहे. ऐप पर price error जैसे कारण दिख रहे हैं जिनका कोई तुक ही नई बनता. एक तरफ कंपनी ने दाम गिराकर अपने यूजर्स से बेईमानी की तो दूसरी तरफ फ्लिपकार्ट ने अपना बेकार रिकॉर्ड बरकरार रखा.

हमारी तो आपको एक सलाह है. ऑनलाइन के चक्कर में मत ही पड़िए, ऑफ़लाइन में भी ऑफर्स की कोई कमी नहीं. वहां बॉक्स में फोन ही मिलेगा. इस बात की गारंटी होती है.  

वीडियो: दूसरे प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकारों ने अफगान विदेश मंत्री से पूछे तीखे सवाल, जवाब आया...

Advertisement

Advertisement

()