The Lallantop
Advertisement

सुपर-फ्लॉप Nothing Phone 3 का फोटो स्कैम पता चला? खरीदने वाले तो सिर ही पीट लेंगे!

लंदन बेस्ड टेक कंपनी Nothing के फ्लैग्शिप स्मार्टफोन Nothing Phone 3 के डिस्प्ले यूनिट में लगी तस्वीरों को बाजार से खरीदा (nothing phone 3 fake camera) बताया जा रहा है. कंपनी का इस मामले पर जवाब भी बेहद दिलचस्प है.

Advertisement
nothing-phone-3-fake-camera-samples-display-unit
Nothing Phone 3 में कुछ भी (Nothing) ठीक नहीं हैं
pic
सूर्यकांत मिश्रा
28 अगस्त 2025 (Published: 06:59 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महज कुछ महीने पहले यह स्मार्टफोन ब्रांड इंडिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाला ब्रांड था. Apple और Samsung जैसे दिग्गज भी इससे पीछे चल रहे थे. अपने वाहिद डिजाइन और स्टॉक एंड्रॉयड की वजह से इसका फैन बेस लगातार बढ़ रहा था. स्मार्टफोन मार्केट में 'माइनस' हुई जगह भरने का दावेदार इसी को माना जा रहा था. लेकिन अब सब अलग लग रहा है. कंपनी के हाल ही में लॉन्च हुए पहले फ्लैग्शिप स्मार्टफोन की मार्केट में खूब छिछालेदर हुई. बीच-बीच में लगा कि चलो कोई बात नहीं, मामला ठंडा हो जाएगा. मगर अब कंपनी पर झूठ  (nothing phone 3 fake camera) बोलने के आरोप भी लग रहे हैं.

बात करेंगे लंदन बेस्ड टेक कंपनी Nothing की जिनके फ्लैग्शिप स्मार्टफोन Nothing Phone 3 के डिस्प्ले यूनिट में लगी तस्वीरों को बाजार से खरीदा बताया जा रहा है. कंपनी का इस मामले पर जवाब भी बेहद दिलचस्प है.

Nothing Phone 3 का फोटो फर्जीवाड़ा

Nothing Phone 3 के डिस्प्ले यूनिट में दिख रही तस्वीरों को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. न्यूज़ीलैंड के एक स्टोर में किसी यूजर ने जब इन तस्वीरों को गौर से देखा तो पता चला कि ये तो फोन से क्लिक ही नहीं की गई हैं. इंटरनेट पर खोजबीन हुई तो सच सामने आ गया. इन तस्वीरों को, तस्वीरें बेचने वाली वेबसाइट से खरीदा गया था. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फोटोग्राफर्स अपनी क्लिक की हुई तस्वीरें कई वेबसाइट पर अपलोड करते हैं, जहां से इनको पैसे देकर खरीदा जा सकता है. उदाहरण के लिए Pexels.

Nothing Phone 3
Nothing Phone 3 

Nothing Phone 3 के डिस्प्ले यूनिट में नजर आ रही 5 तस्वीरों को the window, the glass, the headlight, the staircase और the woman जैसी वेबसाइट से खरीदकर अपलोड किया गया था. इस डिस्प्ले यूनिट का स्क्रीन रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो कई सारे डिटेल और बाहर आ गए. जैसे कार हेडलाइट वाली तस्वीर को Roman Fox नाम के फोटोग्राफर ने साल 2023 में पेरिस में क्लिक किया था.

Roman Fox instagram
Roman Fox instagram

Android Authority के मुताबिक फॉक्स ने अपने इंस्टा अकाउंट पर भी इस तस्वीर को पोस्ट किया है. फॉक्स ने इस तस्वीर को Fujifilm XH2s से क्लिक किया था. हालांकि फॉक्स ने ये भी बताया कि उनको इस तस्वीर का भुगतान हो चुका है. माने एक तरीके से वो नथिंग की प्रॉपर्टी हुई. लेकिन उसे Nothing Phone 3 से क्लिक किया हुआ बताना तो ग्राहकों को गुमराह करना हुआ.

इस पूरे मामले में कंपनी के co-founder Akis Evangelidis का कहना है कि दरअसल ये तस्वीरें लॉन्च से पहले टेस्टिंग के लिए अपलोड की गई थीं. डिस्प्ले यूनिट में से इनको नहीं हटाया जाना एक "दुर्भाग्यपूर्ण चूक" है. हम डिस्प्ले यूनिट्स को अपडेट कर रहे हैं.

Nothing Phone 3 अपने कमजोर प्रोसेसर और बहुत ज्यादा कीमत की वजह से पहले ही एक्सपर्ट से लेकर यूजर के निशाने पर है. ऐसे में ये तस्वीरों वाला विवाद. पारदर्शी डिजाइन वाली कंपनी अपने काम में पारदर्शिता नहीं दिखा पा रही है.

हालांकि स्मार्टफोन कंपनियों का अपने प्रोडक्ट को लेकर गुमराह करना कोई नई बात नहीं है. Nokia Lumia 920 के लॉन्च के वक्त फोन में दिखा वीडियो उस डिवाइस का नहीं था. सैमसंग अल्ट्रा सीरीज का 'चांद' कोई कैसे भूल सकता है. लेकिन नथिंग भी ऐसा करेगा…!

वीडियो: स्पाय यूनिवर्स की सबसे कम कमाई करने वाली फिल्म बनेगी 'वॉर 2'!

Advertisement