The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Technology
  • Lenskart to launch B by Lenskart smartglasses with Sony camera and UPI payment in India

अरे-अरे, Lenskart यूपीआई ऐप नहीं लाया... चश्मा लाया है जो यूपीआई करेगा! “B by Lenskart” नाम है बाबू!

Lenskart के स्मार्ट ग्लास का नाम है B by Lenskart. कंपनी के फाउंडर और सीईओ पीयूष बंसल (Peyush Bansal) एक वीडियो अपने सोशल मीडिया पर नजर आ रहा है जिसे उनके बेटे ने बनाया है. Lenskart के इस स्मार्ट ग्लास में फोटो और वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए Sony का कैमरा और माइक लगा हुआ है.

Advertisement
B by Lenskart
B by Lenskart
pic
सूर्यकांत मिश्रा
7 नवंबर 2025 (Updated: 7 नवंबर 2025, 09:33 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Lenskart की तरफ से खबर आई है दोस्तों. अरे-अरे आईपीओ वाली नहीं बल्कि UPI वाली. अरे-अरे, वैसा नहीं है जैसा शायद आप सोच रहे हो. मतलब Lenskart कोई यूपीआई ऐप नहीं लेकर आया है. वो अभी भी चश्मा ही बना रहा है लेकिन थोड़े स्मार्ट वाले. कितने स्मार्ट वाले, उतने जो यूपीआई पेमेंट कर सकें. अब स्मार्ट ग्लास वीडियो हैं तो वीडियो रिकॉर्डिंग तो करेंगे ही. बाकी क्या करेंगे, जानते हैं.

B by Lenskart

Lenskart के स्मार्ट ग्लास का नाम है B by Lenskart. कंपनी के फाउंडर और सीईओ पीयूष बंसल (Peyush Bansal) एक वीडियो सोशल मीडिया पर नजर आ रहा है जिसे उनके बेटे ने बनाया है. Lenskart के इस स्मार्ट ग्लास में फोटो और वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए Sony का कैमरा और माइक लगा हुआ है. वैसे स्मार्ट ग्लास में यह कंपनी का पहला प्रोडक्ट नहीं है. कंपनी इसके पहले Phonic 02 लॉन्च कर चुकी है जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आते हैं.  

स्मार्ट ग्लास में कॉलिंग और म्यूजिक का भी प्रबंध किया गया है. स्मार्ट ग्लास की सबसे बड़ी खूबी ये है कि इसमें Ray-Ban Meta glasses वाला Snapdragon AR1 प्रोसेसर लगा हुआ है जो खासतौर पर स्मार्ट ग्लास के लिए ही बनाया गया है. यूजर्स इनको पहनकर यूपीआई पेमेंट कर पाएंगे. इसके लिए उनको क्यूआर कोड की तरफ देखना होगा. वॉयस कमांड के लिए हैलो B बोलने से काम होगा.  आपकी जानकारी के लिए बताते चले कि कुछ दिनों पहले ही Ray-Ban Meta glasses में भी यूपीआई पेमेंट का फीचर इनेबल किया गया है.

B by Lenskart में Google Gemini AI का भी सपोर्ट मिलने वाला है. इसके साथ कंपनी इसका सॉफ्टवेयर या कहें API डेवलपर्स के लिए भी ओपन करने वाली है. माने फूड डिलेवरी से लेकर इंटरटेन्मेंट और फिटनेस ऐप भी इस चश्मे के साथ काम कर पाएंगे. स्मार्ट ग्लास का वजन 40 ग्राम है मतलब इनको देर तक पहने रहने में दिक्कत नहीं आएगी. ग्लास में रियल टाइम लैंग्वेज ट्रांस्लेट करने का फीचर भी है तो सेहत का सेंस रखने का भी प्रबंध किया गया है.

कंपनी ने फिलहाल इनकी उपलब्धता और कीमत पर कोई जानकारी नहीं दी है मगर दिसंबर 2025 के आसपास इनको लॉन्च किया जाएगा. बढ़िया है क्योंकि स्मार्ट ग्लासेस को टेक का फ्यूचर बताया जा रहा है. मेटा ने Meta Ray-Ban Display ग्लासेस लॉन्च करके इस दिशा में दूसरा कदम बढ़ा भी दिया है. ऐसे में एक इंडियन कंपनी को मुकाबले में देखना वाकई दिलचस्प होगा. 

वीडियो: राजधानी: तेजस्वी और नीतीश बिहार में पहले राउंड की वोटिंग से कन्फ्यूज हो गए ?

Advertisement

Advertisement

()