The Lallantop
Advertisement

आंखों से होगा UPI पेमेंट, स्मार्टफोन जेब में पड़ा-पड़ा किलसेगा

Meta Ray Ban चश्में की मदद से अब आखों से देखकर और मुंह से बोलकर UPI का लेनदेन होगा. हां, हाल फिलहाल थोड़ा महंगे वाला मामला है मगर तकनीक की एक खूबी है. समय के साथ ये किफायती हो ही जाती है. इसलिए आंख खोलकर तकनीक जान लीजिए.

Advertisement
Meta Ray Ban now has support for UPI Payments
अब चश्में से होगा UPI
pic
सूर्यकांत मिश्रा
24 अक्तूबर 2025 (Published: 02:03 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

UPI से पेमेंट करते ही होंगे. कैसे करते होंगे. पता है-पता है आप कहोगे ये कोई सवाल हुआ क्या. सन्न से फोन निकालकर फ़न्न से क्यूआर कोड स्कैन करके काम पूरा करते हैं. मगर जो हम आपसे कहें कि बिना फोन जेब से बाहर निकाले पेमेंट हो जाए तो. अजी फोन तो छोड़िए, सिर्फ बोलने से काम हो जाए तो. एकदम “जो हुकूम मेरे आका” टाइप व्यवस्था हो जाए तो. आप कहोगे कि एक तो ऐसा होने वाला नहीं है. जो हुआ तो महंगा कार्यक्रम होगा. जनाब आप भी सही और हम भी.

अब आखों से देखकर और मुंह से बोलकर (Meta Ray Ban now has support for UPI Payments) UPI का लेनदेन होगा. हां, हाल फिलहाल थोड़ा महंगे वाला मामला है मगर तकनीक की एक खूबी है. समय के साथ ये किफायती हो ही जाती है. इसलिए आंख खोलकर तकनीक जान लीजिए.

Meta Ray Ban का कमाल

आंखों से पेमेंट करने का कमाल करेगा Meta Ray Ban ग्लास. क्यूआर कोड की तरफ चेहरा घुमाइए और बोलिए. स्कैन एण्ड पे... आगे जितना अमाउन्ट है, वो बोल दीजिए. बस हो गया जी. UPI पेमेंट के लिए आपको Whatsapp UPI सर्विस का इस्तेमाल करना होगा. माने गूगल पे या फोन पे जैसी सर्विस काम नहीं आएंगी. वैसे Whatsapp UPI भी चंद सेकंड में एक्टिव हो जाता है. बात करें मेटा स्मार्ट चश्मा की तो जिसे मार्क जकरबर्ग की मेटा और Ray Ban ने मिलकर बनाया है. ये है मेटा का स्मार्ट चश्मा जिसने पिछले 3 साल से मार्केट में धूम मचा रखी है.

ये है मेटा का स्मार्ट चश्मा जिसके हाल ही में लॉन्च हुए लेटेस्ट वर्जन ने स्मार्टफोन के प्रोसेसर में धुकधुकी पैदा कर दी है. Meta Ray-Ban ग्लास तो साल 2023 से ही उपलब्ध हैं मगर अब इनके अंदर Display आ गया है. मेटा ने ग्लासेस के राइट वाले ग्लास में स्क्रीन लगाई है. AR यानी augmented reality की ताकत वाली स्क्रीन पर आपको मैसेज नजर आएंगे. वीडियो कॉल से लेकर गूगल मैप भी इधर ही दिखेगा. फोटो भी नजर आयेगें तो म्यूजिक कंट्रोल भी यहीं से होगा. मेटा AI से पूछे गए सवालों के जवाब भी यहीं फड़फड़ाते नजर आने वाले हैं. WhatsApp मैसेज भी पढ़े जा सकेंगे. इसके बारे में और जानने के लिए इधर क्लिक कीजिए. 

UPI पेमेंट इसका नया फीचर है. अच्छी बात ये है कि इसके लिए नया मॉडल नहीं चाहिए. साल 2023 वाला मॉडल ही काफी है. ये मॉडल इंडिया में उपलब्ध है. 29,900 रुपये से इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है. इसके लेफ्ट साइड में फिट कैमरे से आप छोटे वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं और इसे वहीं से इंस्टा पर अपलोड भी कर सकते हैं. कॉल उठाने का जुगाड़ भी कानों के पास ही उपलब्ध है.

वीडियो: सेहत: आपको डायबिटीज़ होने वाली है, ये किन लक्षणों से पता चलता है?

Advertisement

Advertisement

()