The Lallantop
Advertisement

Paytm ऐप से बड़ी गड़बड़ी पर लल्लनटॉप ने पूछा सवाल तो क्या जवाब मिला?

आपके फ़ोन में यदि Paytm ऐप है तो ये ख़बर आपके लिए जरूरी है.

Advertisement
2 सितंबर 2022
Updated: 2 सितंबर 2022 17:47 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

आपके फ़ोन में यदि Paytm ऐप है तो ये ख़बर आपके लिए जरूरी है. Paytm ऐप में एक फ़ीचर है, लेकिन हमारी फ़ाइंडिंग के हिसाब से वो फ़ीचर सुरक्षा को लेकर एक बड़ी चूक है. अगर आप गाड़ी चलाते हैं तो Paytm का ये फ़ीचर आपका नाम, गाड़ी का  इंश्योरेंस पॉलिसी नंबर और इंश्योरेंस कंपनी जैसे संवेदनशील जानकारियां सार्वजनिक कर देता था. और इस फ़ीचर को आप ही नहीं, Paytm इस्तेमाल करने वाला कोई भी ग्राहक ऐक्सेस कर सकता था. बस आपको अमुक व्यक्ति के गाड़ी का नंबर डालना था, और आपकी सभी जरूरी और संवेदनशील जानकारियां सामने. यानी ट्रैफ़िक जाम में फ़ंसे आपके ठीक पीछे गाड़ी लेकर खड़े अनजान व्यक्ति को भी आपके बारे में सबकुछ पता चल सकता था. लल्लनटॉप ने छानबीन शुरू की, Paytm से संपर्क किया तो Paytm ने पहले ऐसे फ़ीचर को नकारा. फिर इस फ़ीचर को बंद किया और कहा कि कंपनी यूज़र की निजता को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है. देखें वीडियो.

thumbnail

Advertisement

Advertisement