The Lallantop
Advertisement

खराब इलेक्ट्रॉनिक चीजें कबाड़ में फेंकने से पहले ये स्टोरी पढ़ लें, अनचाहे खर्चे से बच सकते हैं

हमें मिली एक वेबसाइट जिसपर तकरीबन हर इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद को घर पर ठीक करने के बारे में बताया है. मतलब चार्जर से लेकर मिक्सर और टीवी से लेकर माइक्रोवेव घर पर ठीक करने की प्रोसेस वो भी आसान और समझ आने वाली भाषा में.

Advertisement
How to repair fan to mixer to iPhone at cheap price: iFixit can help
रिपेयर का बढ़िया जुगाड़. बाईं तस्वीर Unsplash.com से साभार, दाईं तस्वीर सांकेतिक है.
pic
सूर्यकांत मिश्रा
25 सितंबर 2023 (Updated: 25 सितंबर 2023, 05:34 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सप्ताहांत पर एक दोस्त के घर जाना हुआ. चाय-वाय के बीच बोले- यार नया आयरन खरीदना है, क्योंकि पुराना बिगड़ गया. 
हमने पूछा- क्या हुआ?
बोले- वायर टूट गया. 
हमने कहा- बस इत्ती सी बात पर नया क्यों लेना. 
जवाब मिला- रिपेयर का चार्ज बहुत ज्यादा है. 
हमने मारी पूरी स्टाइल और उनने कहा- आप जरा पकोड़े तलो. हम वायर ठीक करते हैं. 

दोस्त ने किया किचन का रुख और जित्ती देर में पकोड़े आए उत्ती देर में हमने नया वायर लगा दिया. दोस्त भारी इंप्रेस. बोले कैसे किया, तो हमने फिर स्टाइल मारा और अपने इंजीनियर बैकग्राउन्ड  का बखान कर दिया.

जबकि हकीकत इससे कोसों दूर थी. दरअसल हमें मिली एक कमाल की वेबसाइट. इस वेबसाइट पर तकरीबन हर इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद को घर पर ठीक करने के बारे में बताया गया है. मतलब चार्जर से लेकर मिक्सर और टीवी से लेकर माइक्रोवेव तक घर पर ठीक करने का प्रोसेस, वो भी आसान और समझ आने वाली भाषा में. कहने का मतलब किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद को फेंकने से पहले या रिपेयर के लिए देने से पहले इस वेबसाइट का रुख कर सकते हैं.

एक चेतावनी: किसी भी प्रोडक्ट को ओपन करने से पहले वेबसाइट को बहुत ध्यान से पढ़ें और प्रोडक्ट के साथ आए डॉक्युमेंट्स को भी. अगर कुछ भी दिक्कत है या कोई रिस्क है तो फिर इलेक्ट्रिशियन ही अच्छा.

iFixit करेगा सब फिक्स

वेबसाइट का नाम है iFixit.  इसमें होम स्क्रीन पर ‘Fix Your Stuff’ के अंदर मिलेगा रिपेयर गाइड. दुनिया-जहान के तकरीबन हर प्रोडक्ट को रिपेयर करने का स्टेप-बाई -स्टेप गाइड उपलब्ध है. प्ले स्टेशन के फैन से लेकर सीलिंग में लटके फैन तक का रिपेयर गाइड यहां मिलेगा.

how-to-repair-fan-to-mixer-to-iphone-at-cheap-price-ifixit-can-help
iFixit

क्या मैकबुक और क्या iPhone, कार और ट्रक से लेकर गेमिंग कंसोल और कैमरा तक. मतलब हर प्रोडक्ट का ख्याल रखेगा रे तेरा iFixit. प्रोडक्ट ओपन कैसे करना है, प्रॉब्लम को कैसे समझना है और फिर उसे कैसे फिक्स करना है, सब कुछ यहां मिलेगा. टेक्स्ट के साथ वीडियो का भी प्रबंध है. 

how-to-repair-fan-to-mixer-to-iphone-at-cheap-price-ifixit-can-help
 iFixit

कौन सी कंपनी का प्रोडक्ट है उसके हिसाब से भी सर्च कर सकते हैं. उदाहरण के लिए एचपी या असूस. इतना ही नहीं. कौन से एरिया में दिक्कत है, सीधे वहां से भी अपनी दिक्कत सर्च कर सकते हैं, जैसे बैटरी या स्क्रीन.    

अब मान लेते हैं कि सारे जतन करने के बाद आपके प्रोडक्ट की दिक्कत नहीं मिल रही तो टेंशन नक्को, वेबसाइट पर कम्यूनिटी का भी जुगाड़ है. यहां सवाल दाग दीजिए. कोई ना कोई जवाब दे ही देगा.

how-to-repair-fan-to-mixer-to-iphone-at-cheap-price-ifixit-can-help
कम्यूनिटी

फिक्सिंग खत्म, अब काम चालू कीजिए. मतलब प्रोडक्ट कबाड़ में फेंकने से पहले वेबसाइट पर नजर मार लीजिए. वैसे प्रोडक्ट रिपेयर को लेकर सरकार ने भी बढ़िया इंतजाम किया है. कैसे, यहां टप्पा मार कर जानिए. 

वीडियो: क्या है ये प्रॉक्सी सर्वर जिससे बिना इंटरनेट के वॉट्सऐप चल रहा है?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement