The Lallantop
Advertisement

आईफोन से पानी निकालने के ये तरीके बड़े काम के हैं, सर्विस सेंटर का खर्चा बच सकता है

आईफोन का सीरी फीचर भी बड़े काम आ सकता है.

Advertisement
how to eject water from iphone fix my speakers and siri shortcuts
आईफोन में पानी जाने पर ये कीजिए. (image-pexels)
pic
सूर्यकांत मिश्रा
23 नवंबर 2022 (Updated: 23 नवंबर 2022, 11:23 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

वैसे तो आजकल आने वाले स्मार्टफोन वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आते हैं. मतलब चाहे वो एंड्रॉयड (Android) हो या आईफोन (iPhone), सभी के साथ IP रेटिंग लगी होती है. स्मार्टफोन कंपनी और दाम के हिसाब से रेटिंग होती है, जैसे IP67 या IP68. मतलब धूल और पानी से बचने का ठीक-ठाक इंतजाम. लेकिन गाहे-बगाहे स्मार्टफोन में पानी जाने की घटना हम सभी के साथ होती ही है. ऐसे में क्या करना चाहिए? कई सारे जुगाड़ इंटरनेट की दुनिया में उपलब्ध हैं, लेकिन एक कारगर तरीका हम आपको बताते हैं. पूरी संभावना है कि ऐसा करने से आपके आईफोन का पानी निकल जाएगा.

आईफोन के स्पीकर और माइक्रोफोन से पानी कैसे बाहर आएगा, वो जानने से पहले दो बातों पर गौर फरमाइए. पहला IP रेटिंग का मतलब वाटर प्रूफिंग नहीं है. ये बस थोड़े पानी के छींटे और धूल से बचने का जुगाड़ है. मतलब फोन लेकर बहुत गहरे पानी में गोते लगाने से पहले सौ बार सोच लेना! वारंटी भी कवर नहीं होगी. दूसरा, फोन चाहे एंड्रॉयड हो या आईफोन, पानी जाने पर वॉट्सऐप यूनिवर्सिटी का ज्ञान कतई नहीं आजमाना है. दो तरीके हम आपको बता रहे हैं. अगर काम बन जाए तो ठीक, नहीं तो सीधे सर्विस सेंटर.

Fix My Speakers

अगर आईफोन के स्पीकर्स में पानी चला गया है, तो ब्राउजर पर इस वेबसाइट को ओपन कीजिए. स्क्रीन पर दिख रहे पानी के आइकन पर क्लिक कीजिए. थोड़ा बहुत पानी होगा तो बाहर आ जाएगा. ये बिल्कुल वैसे ही काम करता है, जैसे ऐप्पल वॉच (Apple Watch) का वाटर ejection फीचर काम करता है.

Water Eject shortcut

ये एक शॉर्टकट है. लाइफ वाला नहीं बल्कि आईफोन के वॉयस असिस्टेंट सीरी (SIRI) वाला. https://shortcutsgallery.com/shortcuts/water-eject-%F0%9F%92%A7/ से शॉर्टकट डाउनलोड कर लीजिए. स्क्रीन पर बताए दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए शॉर्टकट इनेबल कर लीजिए. बढ़िया रिजल्ट चाहिए तो हमेशा मैक्सिमम इंटेंसिटी का ऑप्शन चुनिए.

'हे सीरी' बोलकर या शॉर्टकट पर टैप करके रन कीजिए. आपका आईफोन लो-फ्रीक्वेंसी का साउंड जनरेट करेगा. एक बार पानी बाहर आने के बाद खुद से ही फोन का साउंड लेवल 50 प्रतिशत पर आ जाएगा.

वीडियो: क्या आईफोन अब भारत में भी बनने लगे हैं

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement