The Lallantop
Advertisement

ऐप को स्मार्टफोन से सिर्फ डिलीट किया तो नुकसान तय, जड़ से उखाड़ना होगा

डेटा सुरक्षित रखना है तो ये गलती कभी ना करना.

Advertisement
Apps have your personal data even after you delete them from your smartphone. Here is the process to delete apps permanently from your smartphone to save data:
ऐप डिलीट करने का सही तरीका (तस्वीर:पिक्सेल)
4 अप्रैल 2023 (Updated: 4 अप्रैल 2023, 14:55 IST)
Updated: 4 अप्रैल 2023 14:55 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

स्मार्टफोन पर ऐप डाउनलोड करना बाएं हाथ का काम और डिलीट करना दाएं हाथ का. मतलब ऐप पर लॉन्ग प्रेस किया, पॉप अप आया और डिलीट. आप टेंशन फ्री हो गए. लेकिन अब जो हम आपको बताएंगे उसके बाद आपको टेंशन फ्री नहीं होना हैं बल्कि टेंशन लेना है. ऐप डिलीट करने से कुछ नहीं होता क्योंकि उस ऐप ने इस्तेमाल के समय आपका जो डेटा लिया था, वो उसी के पास होता है. ऐप सिर्फ आपके स्मार्टफोन से डिलीट हुआ है. डेटा नहीं. इसलिए ऐप को आपके अकाउंट से हमेशा के लिए डिलीट करने की जरूरत है. ये होगा कैसे, वो हम बताते हैं.

ऐप के पास आपकी पूरी कुंडली 

ये आपको मालूम होगा लेकिन फिर भी एक बार बता देते हैं जिससे आप थोड़ा सावधान रहें. ऐप डाउनलोड होने के बाद तमाम तरीके की परमिशन लेते हैं जैसे लोकेशन, कॉन्टेक्ट, एसएमएस, फोटो गैलरी, फोन लॉग, माइक्रोफोन और भी बहुत कुछ. मतलब लिस्ट बहुत लंबी है और आमतौर पर हम बिना कुछ सोचे समझे ओके करते जाते हैं. इसका ध्यान रखिए क्योंकि हर ऐप को हर परिमिशन की जरूरत नहीं है. उदाहरण के लिए मौसम का ऐप आपके घर की लोकेशन का क्या करेगा. अरे भई बारिश कोई एक कमरे, घर या मोहल्ले में होती नहीं. इसलिए ओके प्रेस करते समय थोड़ा ध्यान रखें. कई सारे लोन ऐप्स तो ऐसे ही एक्सेस लेकर लोगों की जिंदगी नरक बनाते पकड़े गए हैं.

ऐप डिलीट करने से क्या होता है

आमतौर तो हम जरूरत खत्म होने पर, स्टोरेज भर जाने पर या फिर किसी और वजह से ऐप डिलीट कर देते हैं. अधिकतर समय तो हम लॉगआउट भी नहीं करते जो एक बड़ी गलती है. ये काम तो सबसे पहले करना चाहिए. आपने ऐप डिलीट किया लेकिन उसने जो आपकी जानकारी जुटाई थी वो तो उसके सर्वर पर सेव ही है. अब इस डेटा का क्या होगा वो पूरी तरह ऐप की मर्जी पर है. इसलिए सही यही होगा कि समस्या को जड़ से मिटाया जाए. तरीका नीचे है.

डिलीट करने के बाद गूगल को हैलो बोलिए

# स्मार्टफोन की सेटिंग्स का रुख कीजिए

# यहां आपको गूगल नजर आएगा

# Settings for google apps पर टैप कीजिए

# Connected Apps को ओपन कीजिए

# यहां आपको डिलीट किया हुआ ऐप नजर आएगा

# अब यहां से उस ऐप ने जो परमिशन ली हैं, डेटा एक्सेस किया है उसको डिलीट मारिए.

उम्मीद है इतना करने से आपका डेटा सेफ रहेगा. उम्मीद इसलिए क्योंकि कहते हैं 'डेटा इज न्यू ऑइल'.  

 

वीडियो: गूगल मैप्स ने ऐसा क्या किया कि सबकी पर्सनल जानकारी बड़े ख़तरे में आ गई?

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement