The Lallantop
Advertisement

अब गूगल मैप्स बताएगा, आपके आसपास की हवा सांस लेने लायक है या नहीं

बस एक छोटी सी सेटिंग करनी होगी.

Advertisement
 google maps can check air quality index in your area
गूगल मैप्स. (image-pexels)
pic
सूर्यकांत मिश्रा
20 अक्तूबर 2022 (Updated: 20 अक्तूबर 2022, 02:42 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ठंड की आहट हो चुकी है और इसी के साथ हवा भी खराब होने लगी है. धीरे-धीरे ये और खराब होती जाएगी. अगर आप उत्तर भारत के किसी शहर विशेषकर दिल्ली और इससे सटे इलाकों में रहते हैं, तो आपके लिए मुश्किल और ज्यादा है. वैसे आपके इलाके में वायु प्रदूषण कितना है, ये जानने के कई तरीके हो सकते हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इसमें गूगल मैप्स (google maps) भी आपकी थोड़ी हेल्प कर सकता है. कैसे, चलिए हम बताते हैं.

आपके आसपास की हवा किसी भी वजह से खराब हो सकती है. ऐसे में लोगों को बाहर निकलते समय सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है. अगर आप सांस या दिल की किसी बीमारी से पीड़ित हैं, वृद्ध हैं या बच्चे हैं तो आपको खास ख्याल रखने की जरूरत होती है. फिर भी आपको बाहर जाना पड़े तो कम से कम बाहर की हवा में प्रदूषण कितना है, वो तो चेक किया ही जा सकता है. वैसे तो एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) चेक करने के कई तरीके हैं लेकिन गूगल मैप्स (google maps AQI check) भी आपके लिए ये काम बखूबी कर सकता है. अब ये होगा कैसे वो समझते हैं.

# अपने एंड्रॉयड या iOS डिवाइस पर गूगल मैप्स ओपन कीजिए 
# अब या तो अपनी लोकेशन सर्च कीजिए या फिर लोकेशन आइकॉन पर क्लिक कीजिए 
# एक बार आपकी लोकेशन सेट हो जाए तो टॉप राइट कॉर्नर के ठीक नीचे एक लेयर का ऑप्शन नजर आएगा 
# उसपर टैप कीजिए 

गूगल मैप्स

# कई सारे ऑप्शन नजर आएंगे जैसे ट्रैफिक, बाइकिंग, थ्रीडी वगैरह 
# यहीं पर आपको एयर क्वालिटी का आइकन भी दिखेगा 
# क्लिक करते ही उस जगह की हवा का क्या हाल है, वो स्क्रीन पर नजर आ जाएगा.  

वीडियो: गूगल मैप्स की ये ट्रिक्स बहुत काम की!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement