किसी को फील गुड कराना हो या किलसाना, Google Emoji Kitchen आपका काम आसान करेगा
टेक दिग्गज गूगल ने अपनी रसोई को सभी के लिए खोल दिया है. गूगल ने साल 2020 में Google Emoji Kitchen फीचर लॉन्च किया था. इस फीचर की मदद से एंड्रॉयड यूजर्स Gboard पर इमोजी को मिक्स करके फनी इमोजी बना सकते थे. फीचर बहुत सीमित था लेकिन अब कंपनी ने इसमें बहुत कुछ जोड़ दिया है.
Advertisement
Comment Section
वीडियो: गूगल मैप्स ने ऐसा क्या किया कि सबकी पर्सनल जानकारी बड़े ख़तरे में आ गई?