The Lallantop
Advertisement

अब स्विच ऑफ होने पर भी ट्रैक हो पाएगा एंड्रायड फोन, iPhone वाला फीचर आने वाला है

चोरी हुए फोन के मिलने की संभावना बढ़ जाएगी.

Advertisement
google find my device can trace my smartphone without the internet
गूगल की बड़ी तैयारी (image-pexels)
26 दिसंबर 2022 (Updated: 26 दिसंबर 2022, 18:22 IST)
Updated: 26 दिसंबर 2022 18:22 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

फोन चोरी हो जाते हैं, गुम हो जाते हैं. ये एक कड़वी सच्चाई है. वैसे तो ट्रैक करने के कुछ साधन हैं, लेकिन उनका दायरा भी फ्लैग्शिप स्मार्टफोन तक सीमित है. लेकिन लगता है, अब गूगल(Google) इससे निपटने के लिए कुछ बढ़िया फीचर लेकर आने वाला है. एंड्रॉयड (Android) ऑपरेटिंग सिस्टम का मालिकाना हक रखने वाला गूगल ऐसा फीचर लाने वाला है, जिसके बाद चोरी हुए या गुम हो गए स्मार्टफोन को खोजना आसान हो जाएगा.

गूगल दरअसल एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जिसके बाद अगर स्मार्टफोन में इंटरनेट नहीं भी है तो भी उसको खोजा जा सके. आईफोन (iPhone) यूजर्स के पास इस तरह का फीचर पहले से मौजूद है. iOS 15 या उससे ऊपर का वर्जन इस्तेमाल करने वाले अपने आईफोन की लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं, भले ही वो स्विच ऑफ ही क्यों ना हो. अब ऐसा ही कुछ गूगल भी करने जा रहा है.

गूगल प्ले स्टोर के लेटेस्ट अपडेट में टेक दिग्गज ने इसकी जानकारी दी है. XDA डेवलपर के अनुसार, गूगल ने बताया कि Find My Device के साथ नई प्राइवेसी सेंट्रिक फ्रेमवर्क को यूज किया जा रहा है. इससे स्मार्टफोन की लास्ट लोकेशन के बारे में अलर्ट मिलना संभव होगा. फाइंड माय डिवाइस किसी भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन या टैबलेट का नेटिव फीचर है, जिसकी मदद से यूजर्स अपने स्मार्टफोन को ट्रैक कर सकते हैं. 

डिवाइस को लॉक करना और उसको इरेज कर सारा डेटा साफ करने का काम भी यहीं से हो सकता है. फोन को फुल वॉल्यूम में रिंग करने का फीचर भी आपको फाइंड माय डिवाइस ऐप से मिल जाता है. फोन भले साइलेंट मोड में ही क्यों ना हो, इस फीचर की मदद से घंटी बजाई जा सकती है. सब बढ़िया है. लेकिन गरारी फसती है इंटरनेट कनेक्टिविटी पर. इंटरनेट बंद तो सब डब्बा गुल.

अब क्योंकि नए फीचर के बारे में जानकारी मिल रही है, तो उम्मीद है कि इसके आने से एक बड़ी दिक्कत दूर हो जाएगी.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: आपका पर्सनल डेटा किसे बेचते हैं गूगल और फ़ेसबुक?

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement