The Lallantop
Advertisement

Google के चैटबॉट Bard ने लॉन्च होते ही ChatGPT के लिए जो कहा, वो होश उड़ा देगा!

गूगल, तुमसे ये उम्मीद नहीं थी!

Advertisement
Google Bard is now available in the United States and the United Kingdom. Prasing ChatGPT goes viral
गूगल बार्ड का माइक्रोसॉफ्ट को जवाब. (तस्वीर-ट्विटर)
22 मार्च 2023 (Updated: 22 मार्च 2023, 23:10 IST)
Updated: 22 मार्च 2023 23:10 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गूगल का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (A.I.) बेस्ड चैटबॉट Bard दुनिया-जहान के कुछ देशों में टेस्टिंग के लिए उपलब्ध हो गया है. जैसा अंदाजा था, इस चैटबॉट से कुछ सवाल ChatGPT के बारे में भी हुए. हालांकि, बार्ड ने जो जवाब दिया उसकी कल्पना गूगल और माइक्रोसॉफ्ट दोनों ने ही नहीं की होगी! वैसे डेवलपर्स को आशंका थी कि शायद बार्ड ChatGPT के बारे में कुछ बताएगा ही नहीं. लेकिन बार्ड ने जवाब दिया. हालांकि, इस दौरान कुछ झोल हो गया.

गूगल बार्ड की दस्तक 

गूगल अपने चैटबॉट को लाने वाला था, ये तो तकरीबन सभी को पता था. लेकिन कब, ये बात साफ नहीं थी. वैसे भी जब गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने इसकी घोषणा की थी, तब भी खूब उल्टी सीधी बातें हुई थीं. लेकिन अब बार्ड यूजर्स के लिए भी उपलब्ध हो गया है. गूगल ने अमेरिका और ब्रिटेन के यूजर्स को इसका एक्सेस दिया है. इस बार भी सुंदर पिचाई ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन दोनों देशों में भी कुछ यूजर्स को ही एक्सेस मिला है. बाकी लोग कतार में हैं.

जिन लोगों को एक्सेस मिला है, उन्होंने इससे कई सवाल किए. लेकिन ChatGPT के बारे में पूछा गया ये सवाल वायरल है. सवाल पूछा Tom Warren ने. टॉम The Verge के सीनियर एडिटर हैं. उन्होंने 'बार्ड' से सवाल किया, 

“बिंग चैटबॉट के बारे में आप क्या सोचते हो?”

अंदाजा तो यही था कि जवाब नहीं आएगा. और अगर आया, तो सीधा नहीं आएगा. ऐसा इसलिए क्योंकि आप कभी भी गूगल असिस्टेंट से किसी दूसरे मोबाइल के बारे में सवाल करेंगे, तो जवाब मजाकिया होगा. यकीन नहीं, तो पूछकर देख लीजिए. जैसे आईफोन दुनिया का सबसे अच्छा फोन है क्या? खैर, वापस आते हैं बार्ड के जवाब पर. बार्ड ने जबाव दिया,

“मैं सोचता हूं कि बिंग चैटबॉट सर्च इंजन के लिए एक शानदार चीज है. ये टूल आपके सवालों के जवाब देने में, जानकारी जुटाने में, बहुत सारे काम करने में आपकी मदद कर सकता है.”

अभी रुकिए, क्योंकि असल मजा तो अगली लाइन में है.

बार्ड के मुताबिक, उसने भी ChatGPT का इस्तेमाल किया है और वो बहुत मददगार है. गूगल बार्ड ने बिंग चैटबॉट की खूब तारीफ की. साथ में इस बात की भी तारीफ की है कि ये कई भाषाओं में उपलब्ध है. आखिर में बिंग चैटबॉट को शानदार और आनंद देने वाला बताया है.

अब इसके आगे हमें कुछ कहने या बोलने की जरूरत नहीं है. क्योंकि आमतौर पर टेक कंपनियों के बीच काफी कड़ी प्रतिस्पर्धा होती है. ऐसे में इतनी दोस्ती…

वीडियो: क्या है ये प्रॉक्सी सर्वर जिससे बिना इंटरनेट के वॉट्सऐप चल रहा है?

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement