चलती ट्रेन में 'खाली सीट' पता करने का ये जुगाड़ समय, पैसा और टेंशन बचा देगा!
IRCTC ऐप लॉगइन करने की भी जरूरत नहीं...
ट्रेन में वेटिंग कितनी है, कितनी सीटें खाली हैं, स्लीपर के क्या हाल हैं और AC में बर्थ उपलब्ध है या नहीं. इसके बारे में सबसे सटीक जानकारी मिलती है IRCTC की वेबसाइट से या फिर ऐप से. लेकिन ये सब तो यात्रा करने से पहले का जुगाड़ है. मगर तब क्या जब अचानक से कोई यात्रा करनी पड़े या फिर आपकी टिकट कन्फर्म नहीं हुई हो तो. कहने का मतलब चलती ट्रेन में कैसे पता चलेगा कि ट्रेन में बर्थ खाली है या नहीं. आम तरीका तो ये है कि टीटी भैया से गुजारिश की जाए. लेकिन हम आपको एक नया जुगाड़ बताते हैं (vacant birth details in running train) जिसके बाद आपको खुद ही पता चल जाएगा कि चलती ट्रेन में कितनी सीटें खाली हैं.
कहीं नहीं जाना बस IRCTC ऐप पर है आनाऑनलाइन होते देश का एक बड़ा फायदा ट्रेन बुकिंग को भी मिला है. टिकट बुक कराने की लंबी-लंबी लाइनों से काफी हद तक मुक्ति मिली है. कई सारे प्लेटफॉर्म ऑनलाइन टिकट बुक करने की सुविधा देते हैं लेकिन सबसे ज्यादा इस्तेमाल आईआरसीटीसी ऐप का ही होता है. ऐप पर ट्रेन टिकट तो बुक होती ही है, साथ में फ्लाइट और बस की टिकट को भी यहीं से बुक किया जा सकता है. इतना ही नहीं ट्रेन में खाना ऑर्डर करने का भी प्रबंध है. ऐप के ऐसे ही फीचर्स में से एक है Chart Vacancy फीचर. चलती हुई ट्रेन में खाली बर्थ का पूरा तियां-पांचा यहीं से मिल जाएगा.
कैसे काम करता है फीचर?# IRCTC का ऐप ओपन कीजिए
# ट्रेन वाले आइकन पर क्लिक कीजिए
# Chart Vacancy पर क्लिक कीजिए
# ट्रेन का नाम या नंबर एंटर कीजिए
# तारीख एंटर करने की जरूरत नहीं क्योंकि वो ऐप अपने से उठा लेगा
# हमने समझने के लिए 22452 (CDG BDTS EXP) को एंटर किया
# इसके बाद बोर्डिंग स्टेशन सेलेक्ट कीजिए
# अगर ट्रेन में बर्थ खाली हुई तो डिटेल स्क्रीन पर नजर आ जाएगी
# कौन सी क्लास में और कौन से डब्बे में कितनी सीटें खाली हैं, पूरा डिटेल सामने नजर आता है
# अगर खाली सीटों का आवंटन टीटी से होना है तो उसकी जानकारी भी स्क्रीन पर दिख जाती है. कौन से स्टेशन से ऑनलाइन डिटेल मिलेंगे वो भी दिखेगा.
# सबसे अच्छी बात, इस प्रोसेस के लिए आपको ऐप पर लॉगइन करने की जरूरत नहीं है. बोले तो आपका अकाउंट नहीं तो भी काम बनेगा.
वीडियो: IRCTC पर टिकट बुक किया, ट्रेन में गया तो वहां सीट ही नहीं थी, फिर भारतीय रेलवे ने जुगाड़ किया!