The Lallantop
Advertisement

ताजमहल, लाल किला घूमना है लेकिन टिकट लाइन में नहीं जाना, ये काम सीधा एंट्री करवा देगा

एक साथ पूरे परिवार के लिए टिकट बुक कीजिए.

Advertisement
Get online tickets for Indian monuments from the ASI website to avoid queues. Archaeological Survey of India has a dedicated section for that. 
ऐतिहासिक स्मारक घूमने के लिए ऑनलाइन टिकट बुक करें. (तस्वीर: सोशल मीडिया)
6 जून 2023 (Updated: 6 जून 2023, 21:48 IST)
Updated: 6 जून 2023 21:48 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

छुट्टियों का सीजन है तो घूमना-शूमना तो होगा ही. आगरा जाकर ताजमहल का दीदार भी किया जाएगा और दिल्ली में कुतुब मीनार की लंबाई भी नापी जाएगी. लाल किला पूरा घूमने का टारगेट भी सेट होगा. सब चंगा सी, लेकिन एंट्री के लिए टिकट की लाइन में लगना गंदा सी. बोले तो हर जगह लंबी-लंबी लाइन लगी होती है टिकट खिड़की पर. कई बार तो नंबर आते-आते उस जगह के गेट भी बंद हो जाते हैं. घूमने का मजा किरकिरा हो जाता है. लेकिन हमारे पास एक जुगाड़ है. टिकट ऑनलाइन बुक करने का. लाइन से तो बचेंगे ही, पैसे भी थोड़े कम लगेंगे. मतलब छुट्टी का मजा दोगुना हो जाएगा. कैसे, वो हम आपको बता देते हैं.

ASI ने किया है प्रबंध

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI). इस संस्था का मुख्य काम भारत के राष्‍ट्रीय महत्‍व के प्राचीन स्‍मारकों और ऐतिहासिक स्‍थलों और अवशेषों का रख-रखाव करना है. ASI देश की कई सांस्‍कृतिक विरासतों, जैसे ताजमहल, सेंट ऑगस्टीन चर्च, सूर्य मंदिर और तमाम प्राचीन स्‍मारकों, की देखभाल करता है. संस्था ऐसी बहुत सारी जगहों पर लाइट एंड साउंड शो भी आयोजित करती है. इन सारी जगहों को आराम से देखने के लिए ऑनलाइन टिकट का प्रबंधन भी देखती है. वेबसाइट पर इसके लिए प्रॉपर सेक्शन बना हुआ है. टिकट बुक कैसे करना है वो भी जान लीजिए.

# ASI की वेबसाइट पर विजिट कीजिए.

# स्क्रॉल करके नीचे आने पर  'Click here for online entry ticket' का ऑप्शन नजर आएगा.

# क्लिक करते ही नया विंडो ओपन होगा जहां 'Online Booking' का ऑप्शन नजर आएगा.

# अल्फाबेटिकल ऑर्डर में शहरों के नाम और वहां के स्मारकों के नाम नजर आएंगे. 

# स्मारक सेलेक्ट कीजिए और तारीख चुन लीजिए. 

# आप एक साथ कई स्मारकों की टिकट बुक कर सकते हैं.

# उपलब्ध टिकट आपको स्क्रीन पर नजर आ जाएंगे. 

# बाकी डिटेल्स, जैसे किस देश से हैं, कितने लोग विजिट करने वाले हैं, आईडी प्रूफ वगैरा के साथ भरकर भुगतान कर दीजिए.

# पेमेंट होते ही ईमेल पर टिकट आ जाएगा.

# इस प्रोसेस का एक और फायदा है. आपको पता चल जाएगा कि फला दिन स्मारक खुला है या बंद है.

प्रोसेस खत्म. अब घूमने की बारी. वैसे दिल्ली आ रहे हों तो कुतुब मीनार या लाल किला का पोस्ट डालते समय हमें टैग करना मत भूलना.

वीडियो: गेस्ट इन द न्यूजरूम: केके मुहम्मद ने बताई अयोध्या में राम मंदिर के सबूत खोजने की पूरी कहानी

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement