Samsung Galaxy Z Fold 7 और Flip 7 लॉन्च, पहली बार आया Flip 7 FE वेरिएंट
Galaxy Z Fold 7 सैमसंग का अभी तक का सबसे पतला फोल्डेबल स्मार्टफोन है. Galaxy Z Fold 7 एक काफी स्लिम डिवाइस है. इसका वजन 215 ग्राम है जो इसे Galaxy S25 Ultra से भी हल्का बनाता है.

सैमसंग ने अपने फोल्ड पोर्टफोलियो को आगे बढ़ाते हुए Samsung Galaxy Z Fold 7 और Galaxy Z Flip 7 को लॉन्च किया है. ग्लोबल मार्केट और भारतीय बाजार में एक साथ दोनों डिवाइस लॉन्च हुए. कंपनी ने इस साल Galaxy Z Flip FE नाम से एक और फ्लिप फोन भी बाजार में उतारा है. Galaxy Z Fold 7 सैमसंग का अभी तक का सबसे पतला फोल्डेबल स्मार्टफोन है. Galaxy Unpacked 2025 इवेंट में तीनों डिवाइस लॉन्च हुए. रिवायतन ऐसा ही होता है. माने कंपनी हर साल दो फ्लैगशिप लॉन्च इवेंट करती है. एक साल की शुरुआत में और दूसरा जुलाई में. इस बार नया क्या?
इस बार नया था लॉन्च का तरीका. कंपनी ने फ्लैगशिप प्रोडक्ट के स्पेसिफिकेशन, दोहरा शतक मारने वाले कैमरे को जरा परे रखकर AI पर फोकस किया. करना भी चाहिए क्योंकि उस गेम में कंपनी बाकी सारी कंपनियों से मीलों आगे है. मगर...कहीं ये Apple को मुंह चिड़ाने वाली बात तो नहीं थी. बताते लेकिन पहले जरा तीनों फोन का तिया-पांचा जान लेते हैं.
फोल्ड हो गया अनफोल्डGalaxy Z Fold 7 एक काफी स्लिम डिवाइस है. इसका वजन 215 ग्राम है जो इसे Galaxy S25 Ultra से भी हल्का बनाता है. 8.0 इंच की QXGA+*Dynamic AMOLED 2X मेन डिस्प्ले के साथ 6.5 इंच की FHD+Dynamic AMOLED 2X कवर डिस्प्ले दी गई है. LTPO स्क्रीन होने कि वजह से दोनों ही 1 से लेकर 120 हर्ट्ज तक के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेंगी. फोन मार्केट में उपलब्ध सबसे ताकतवर Snapdragon® 8 Elite प्रोसेसर से लैस है. 4400mAh बैटरी वाले फोन में 25W की वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग मिलने वाली है.
Galaxy Z Fold 7 के 256 GB वाले बेस मॉडल का दाम 1,74,999 रुपये है. फोन से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध भी हो गया है. इसे ब्लू शैडो, सिल्वर शैडो, जेटब्लैक, मिंट24 कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है.
ट्रिपल कैमरा सेटअप में 200 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 10 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा दिया गया है. फोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 16 पर बेस्ड OneUI 8 पर काम करेगा.
फ्लिप का फ्लिप साइडGalaxy Z Flip 7 में 6.9 इंच का Dynamic AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा. इसके अलावा कवर स्क्रीन पर 4.1 इंच का AMOLED डिस्प्ले है. फोन सैमसंग के इनहाउस Exynos 2500 प्रोसेसर पर काम करता है. 4300mAh की बैटरी को 25W की वायर्ड चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है.
Flip 7 के 256 जीबी वाले मॉडल का दाम 1,09,999 रुपये है. फ्लिप फोन 10 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा और 12 मेगापिक्सल + 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. फोन एंड्रॉयड 16 पर बेस्ड OneUI 8 पर काम करेगा.
इसके साथ कंपनी ने Flip 7 FE भी लॉन्च किया जो Flip 7 के मुकाबले एक किफायती फोन है. Exynos 2400 प्रोसेसर वाले इस फोन का 128 जीबी वाला बेस मॉडल 89,999 रुपये में मिलेगा.
The AI Sagaफोन लेटेस्ट और फ्लैगशिप स्पेसिफिकेशन के साथ आते हैं जो नॉर्मल बात है. इसलिए कंपनी का पूरा जोर भी अपने AI प्रोडक्ट को लेकर ज्यादा रहा. फोन में Ai mode, Google Gemini जैसे तगड़े फीचर मिलने वाले हैं. पूरे लॉन्च का फोकस भी इनके ऊपर ही था. होना भी चाहिए क्योंकि उसका पक्का दोस्त इस मामले में एक नहीं बल्कि दो कदम पीछे चल रहा है.
एप्पल ने पिछले साल अपने लॉन्च ईवेंट में सिर्फ AI का ढिंढोरा पीटा मगर वो अभी भी इसे ढंग से आईफोन में नहीं दे पाया है. इतनी छिछालेदर हुई कि पिछले महीने हुए इवेंट में उसने इस पर कोई खास फोकस नहीं किया. ऐसे में सैमसंग का AI पर फोकस तो बनता ही था. बाकी फोन का क्या है. वो तो लॉन्च होते ही हैं.
वीडियो: अरिजीत करोड़ों के गाने क्यों ठुकरा देते हैं? अमाल मलिक ने बताई वजह