Apple का 'वंडरलस्ट' इवेंट खत्म हो चुका है और कंपनी ने iPhone 15 सीरीज के साथऐप्पल वॉच सीरीज 9 और ऐप्पल वॉच अल्ट्रा 2 को लॉन्च किया है. भारत में ऐप्पल कासबसे महंगा फोन 2 लाख रुपये का होगा. कंपनी ने iPhone 14 प्रो और प्रो मैक्स के साथiPhone 15 प्रो और प्रो मैक्स मॉडल बाजार में उतारे हैं. iPhone 15 की लॉन्च के बादहमने भी एक्स्पर्ट्स के साथ बैठकी की. क्या कुछ नया है इस नए फोन में जानने के लिएदेखें वीडियो.