The Lallantop
Advertisement

Nothing Phone 3 बनाने वाले Carl Pei स्मार्टफोन के ही खिलाफ बोलने लगे

Carl Pei चाहते हैं कि लोग दिनभर अपने फोन सा चिपके न रहें. उन्होंने कंपनी के पहले फ्लैग्शिप स्मार्टफोन Nothing Phone 3 के लॉन्च के कुछ दिनों बाद Bloomberg से बात करते हुए ऐसा कहा.

Advertisement
Carl Pei says Nothing wants people to use their phones less, even as it launches its most expensive smartphone yet
Carl Pei को कुछ तो हुआ है, कुछ हो गया है
pic
सूर्यकांत मिश्रा
15 जुलाई 2025 (Updated: 15 जुलाई 2025, 04:09 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नौ सौ चूहे खा के बिल्ली हज को चली, ख‍िस‍ियानी ब‍िल्‍ली खंभा नोचे, नाच न जाने आंगन टेढ़ा… कोई और कहावत आपके ध्यान में हो तो उसके आगे Carl Pei का नाम लिख लीजिए. कौन Carl Pei, वही जो आप समझ रहे. लंदन बेस्ड टेक कंपनी Nothing के सीईओ. अब ये सारी कहावतें उनके ऊपर क्यों फिट बैठ रहीं, वो भी जान लीजिए. दरअसल Carl Pei चाहते हैं कि लोग दिनभर अपने फोन से चिपके नहीं रहें. क्या हुआ, क्या आपको कोई और कहावत याद आ गई क्या. भईया गलती हो गई टाइप.

कहावतों से इतर बात करते हैं कि कार्ल भईया को हुआ क्या है. दरअसल Carl Pei कंपनी के पहले फ्लैग्शिप स्मार्टफोन Nothing Phone 3 के लॉन्च के कुछ दिनों बाद Bloomberg से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा,

स्मार्टफोन मूल रूप से रचनात्मकता और प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के लिए बनाए गए थे, न कि अंतहीन स्क्रॉलिंग को बढ़ाने के लिए. यह दिमाग के लिए एक साइकिल जैसा है. स्मार्टफोन कभी पर्सनल कंप्यूटर की तरह ही उपयोगी उपकरण हुआ करते थे. लेकिन समय के साथ, लोगों को फ़ोन उठाकर ध्यान भटकाने की आदत हो गई है.

Nothing Phone 3
Nothing Phone 3

Carl Pei ने बताया कि कई बार वो खुद सिर्फ एक मैसेज करने के लिए फोन उठाते हैं और फिर सोशल मीडिया पर उंगलियां फिराने लगते हैं. स्मार्टफोन इंडस्ट्री के पोस्टर बॉय का ये बयान ऐसे समय में आया है जब उन्होंने अपना पहला फ्लैग्शिप स्मार्टफोन बाजार में उतारा. भारत में 79999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुए इस फोन को खास तो दूर आम रिस्पॉन्स भी नहीं मिला है.

ये देखें: Nothing ब्रांड का फ्लैगशिप फोन आया. दाम ₹79,999 रुपये मगर प्रोसेसर कमजोर दे दिया.

तकरीबन सभी टेक एक्सपर्ट को इसका दाम इसके स्पेसिफिकेशन के मुकाबले बहुत ज्यादा लगा है. फोन की खूबियों की बात तो हो ही नहीं रही, लेकिन उसकी कमियों की पूरी लिस्ट जरूर सामने आ रही है. कंपनी के पहले फ्लैग्शिप को ऐसा बेकार रिस्पॉन्स मिलेगा ये, इसकी कल्पना भी उन्होंने नहीं की होगी. इसके पहले अभी तक कंपनी ने जितने भी फोन मार्केट में उतारे, उनको खूब पसंद किया गया.

अपने अनोखे बैक पैनल, स्टॉक एंड्रॉयड और वाजिब कीमत के लिए कंपनी को खूब सराहा गया. यहां तक की उसके सब ब्रांड CMF के स्मार्टफोन को तो पिछले साल के पैसा वसूल फोन के खिताब से भी नवाजा गया. मगर Nothing Phone 3 से कंपनी को ‘Nothing’ ही हासिल हुआ है. ऐसे में स्मार्टफोन से दूर रहने वाला ज्ञान…

माफ कर दो भईया, गलती हो गई टाइप लग रहा है.

वीडियो: हरियाणा, गोवा और लद्दाख को मिले नए राज्यपाल और उपराज्यपाल, जानिए कौन हैं?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement