The Lallantop
Advertisement

स्मार्टफोन पर हर वायरस अटैक होगा बेअसर, वो भी बिना चवन्नी खर्च किए, ये सरकारी इंतजाम है

हम बात कर रहे हैं डिजिटल डिवाइस को बॉटनेट और मालवेयर संक्रमण से मुक्त रखने के लिए भारत सरकार के मुफ्त बॉट रिमूवल टूल और ऐप्स की. CERT-In की तरफ से से आने वाले इस मैसेज के फायदे ही फायदे हैं. इसी मैसेज की लिंक से मिले चार काम के टूल्स बताते हैं.

Advertisement
best malware and antivirus apps: CERT-In botnet
CERT-In बचाएगा साइबर ठगी से
pic
सूर्यकांत मिश्रा
17 फ़रवरी 2025 (Published: 09:38 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पिछली बार आप अपने मोबाइल के SMS बॉक्स में कब गए थे. शायद आपको याद भी नहीं होगा. मुझे भी याद नहीं क्योंकि हमारे देश में तो एसएमएस का इस्तेमाल सिर्फ OTP के लिए ही होता है. उसके लिए भी ऐप में जाने की जरूरत नहीं पड़ती क्योंकि अधिकतर ऐप्स खुद से ही ओटीपी रीड करके प्रोसेस कर देते हैं. मगर आज ऐसे ही एसएमएस बॉक्स पर नजर पड़ी तो एक काम का मैसेज नजर आया. मैसेज जो आपको और हमें स्पैम और ठगी से बचा सकता है. मैसेज जो हमारे डिवाइसेस को मालवेयर से बचा सकता है.

CERT-In
CERT-In

हम बात कर रहे हैं डिजिटल डिवाइस को बॉटनेट और मालवेयर संक्रमण से मुक्त रखने के लिए भारत सरकार के मुफ्त बॉट रिमूवल टूल और ऐप्स की. CERT-In की तरफ से से आने वाले इस मैसेज के फायदे ही फायदे हैं. इसी मैसेज की लिंक से मिले चार काम के टूल्स बताते हैं.

M-Kavach 2

गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध ये ऐप सिर्फ एंड्रॉयड स्मार्टफोन को ध्यान में रखकर बनाया गया है. ऐप वायरस तो स्कैन करता ही है, इसके साथ में फोन के लिए कवच का भी काम करता है. मसलन आपने कोई ऐप डाउनलोड किया और उसमें कोई झोल है तो ऐप आपको आगाह करेगा.

M-Kavach 2
M-Kavach 2
USB Pratirodh

ये बहुत खास किस्म का टूल है. ईमेल वाला लिंक तो दिख जाता है, लेकिन कई बार मैलवेयर USB के रास्ते भी सिस्टम में दाखिल हो जाते हैं. ये टूल उससे बचने में मदद करेगा. जैसे ही USB में कोई पेन ड्राइव इन्सर्ट की या फिर कुछ और डिवाइस लगाया तो ये उसको स्कैन करेगा. कुछ खटका तो आपको पता चलेगा.

USB Pratirodh
USB Pratirodh
AppSamvid

ये टूल सिस्टम पर फ़ाइलों पर ताला लगाने का काम करता है. माने कि अगर आप चाहते हैं कि फलां सिस्टम पर सिर्फ कुछ खास किस्म की फ़ाइल ओपन हों तो ये टूल बहुत काम का है. एक किस्म का फायरवॉल. बच्चों के डिवाइस से लेकर ऑफिस में चलने वाले सिस्टम तक के लिए ये एक जरूरी टूल है. सबसे अच्छी बात, फ्री हैं क्योंकि अक्सर ऐसे टूल्स के लिए पैसे खर्च करने पड़ते हैं.

ये भी पढ़ें: स्मार्टफोन लवर्स ने Refurbished को नहीं समझा तो नए स्कैम का शिकार हो सकते हैं

'eSCAN' सिक्योरिटी

विंडोज़ लैपटॉप और एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए एंटीवायरस है. आप लिंक पर क्लिक करके इसको डाउनलोड कर सकते हैं. 'eSCAN' विशेषकर बॉट से निपटने में आपकी मदद करेगा. कहने का मतलब अगर आपको कोई संदिग्ध मेल, फर्जी SMS लिंक मिलता है तो पूरे चांस हैं कि ऐप उसको पहचान लेगा और आपको अलर्ट करेगा. हालांकि आजकल विंडोज सिस्टम में खुद का विंडोज डिफेंडर ऐप आता है, लेकिन कहते हैं ना, एक से भले दो. इसलिए डाउनलोड कर लीजिए.  

'eSCAN' सिक्योरिटी
'eSCAN' सिक्योरिटी

ऐप्स और टूल्स अपनी जगह हैं मतलब कोई भी सिस्टम फुल प्रूफ नहीं होता. ठग कहीं ना कहीं से आपके डिवाइस में घुसने की कोशिश करते हैं, इसलिए हमेशा सावधान रहिए. 

वीडियो: दिल्ली-एनसीआर से लेकर बिहार तक भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.0 तीव्रता, घबराए लोग घरों से बाहर निकले

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement