iPhone 16 की बेस और प्लस मॉडल की कुछ कमियां भी जान लीजिए!
iPhone 16 के बेस और प्रो में डेटा ट्रांसफर में भी जमीन आसमान का अंतर है. प्रो मॉडल में 10 Gbps का सपोर्ट है तो बेस मॉडल में सिर्फ 480 Mbps.
Advertisement
एप्पल ने iPhone 16 सीरीज के चार मॉडल iPhone 16, 16 Plus, 16 Pro और 16 प्रो मैक्स लॉन्च किये हैं. इस सीरीज में जो पहले प्रो मॉडल में आते थे, उनको बेस मॉडल में दिया गया है. इस फोन के डिस्प्ले की बात करें तो 60 हर्ट्ज का दिया गया है. डेटा ट्रांसफर की बात करें तो प्रो में 10 Gbps का सपोर्ट है तो बेस मॉडल में सिर्फ 480 Mbps है. और क्या है इस सीरीज में अंतर? जानने के लिए देखें वीडियो.