वर्ल्डकप 2019 का 44वां मैच. भारत वर्सेज श्रीलंका. मैच ऐसा है कि नतीजा कुछ भी आए.वर्ल्डकप के आगे के मैचों में कोई खास फर्क नहीं पड़ना है. मगर वर्ल्डकप में एक ऐसीचीज लगातार हो रही है, जिससे फर्क पड़ता है. बीच मैच एक जहाज मैदान के ऊपर से उड़ताजाता है, जिसके पीछे एक पट्टी लहराती दिख रही है. इसमें एक पॉलिटिकल मैसेज लिखा है.पहले ये हुआ अफगानिस्तान और पाकिस्तान के मैच में. अब हो रहा है लंका और भारत केमैच में. पहले निशाने पर पाकिस्तान था. अब भारत है. देखिए वीडियो.