The Bads of Bollywood को रिलीज से पहले प्रमोट नहीं किया गया. मेकर्स उसकेइर्द-गिर्द एक मिस्ट्री बनाकर रखना चाहते थे. ये रिलीज हुई और लोगों ने खूब पसंद भीकिया. क्रिटिक्स ने अपने रिव्यूज में इसके ह्यूमर की तारीफ की. सीरीज आने के बादकास्ट ने मीडिया से बातचीत शुरू की है. हाल ही में सीरीज के एक्टर्स ने बॉलीवुडहंगामा से बात की. इस बातचीत के दौरान Raghav Juyal ने आर्यन के डायरेक्शन स्टाइलपर बात की. उन्होंने बताया कि आर्यन इतने कन्विक्शन से उन्हें सीन समझाते कि वो खुदको ही थप्पड़ मारने लगते थे. देखें वीडियो.