28 मई. इंडिया और बांग्लादेश के बीच वॉर्मअप मैच था. धोनी ने बांग्लादेश के खिलाफशानदार 113 रन मारे. वो भी 78 गेंदों पर. इस दौरान धोनी के बल्ले से 7 छक्के और 8चौके निकले. 144.87 के स्ट्राइक रेट से ये पारी खेली. धोनी के 113 और केएल राहुल के108 रनों की बदौलत इंडिया का स्कोर 50 ओवरों में 359 पहुंच गया. मगर इंडिया की पारीके दौरान एक मजेदार चीज हुई. वो ये कि पारी के 39वें ओवर में जब धोनी बैटिंग कर रहेथे तो एक मजेदार वाकया सामने आया. धोनी बैटिंग करते हुए बांग्लादेश की फील्डिंग सेटकरने लगे.