डीएमके प्रमुख एम करुणानिधि नहीं रहे. 94 साल की उम्र में चेन्नई के कावेरी अस्पतालमें उनकी मौत हुई. मुथुवेल करुणानिधि को उनके चाहने वाले ‘कलईन्यार’ ही पुकारते रहेहैं. लेकिन लोगों में, खास तौर पर उत्तर भारतीयों में उत्सुकता है कि ‘कलईन्यार’ कामतलब क्या होता है.