9 सितंबर को पप्पू यादव मीडिया के सामने आए. बोले- मेरी हत्या की साजिश रची गई थी. आरोप लगाया कि इस साजिश में मुजफ्फरपुर की एसएसपी हरप्रीत कौर भी शामिल थीं. बोले- मैंने हमले के वक्त एसएसपी को फोन किया था, मैसेज किए. मगर एसएसपी ने कोई एक्शन नहीं लिया. क्या वाकई ऐसा हुआ है? वीडियो में जानिए घटना की हकीकत और हरप्रीत कौर के बारे में.