'कांग्रेस को घेरने के लिए तब भी अटैक होता था. अब भी होता है. जाति पर धर्म परसवाल करते हैं. तमाशा किया है बीजेपी ने. नेहरू को मुसलमान बताने का प्रोपोगेंडासालों से चल रहा है. जब वो चुनाव लड़ते थे तब भी ऐसा ही कहते थे. नेहरू ने मंच सेअपना जनेऊ दिखाया था. कहा था मैं ब्राह्मण हूंं.' यूपी उपचुनाव के दौरान दीलल्लनटॉप की टीम को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मिले. नाम है अभय अवस्थी. उन्होंने येजोरदार किस्से सुनाए.