दी सिनेमा शो के आज के एपिसोड में हम बताएंगे, कि 'कांतारा चैप्टर वन' ने किन 7ब्लॉकबस्टर्स के लाइफटाइम कलेक्शन को महज़ पांच दिन में पछाड़ दिया है. SS राजामौलीकी दादा साहब फाल्के वाली बायोपिक के बारे में बात करेंगे. साथ ही बताएंगे कि करणजौहर की अगली फिल्म की हीरोइन कौन होगी? देखिए आज का सिनेमा शो.