भारत के मुख्य न्यायधीश बीआर गवई पर हमला करने का प्रयास किया गया था. हमले के बादलोगों के कई तरह के बयान आ रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक एआई वीडियो वायरल होरहा है. वीडियो में चीफ जस्टिस के हमले वाले पार्ट को दिखाया जा रहा है. वायरलवीडियो में क्या है, 'हाथ में जूता नहीं बंदूक होना चाहिए था' किसने कहा, पूरामामला जानने के लिए वीडियो देखें.