6 अप्रैल 2019 की रात को हैदराबाद में एक करिश्मा हुआ. 22 साल का एक लड़का आया और सबलूट ले गया. मैच भी, दिल भी, रिकॉर्ड भी, प्लेयर ऑफ़ दी मैच अवॉर्ड भी. रात बारह बजेके बाद अचानक से दुनिया गूगल पर अल्ज़ारी जोसेफ़ सर्च करने लगी. 12 सीज़न से जोरिकॉर्ड कायम था, उसे जोसेफ़ ने तोड़ दिया है. वो भी अपने पहले ही मैच में. लिस्ट मेंपहले सीज़न से शिखर पर बैठे सोहेल तनवीर को जोसेफ़ ओवरटेक कर गए. सनराइज़र्स हैदराबादकी तगड़ी बैटिंग को तहस-नहस कर डाला. जब मैच ख़त्म हुआ तब उनके आंकड़े थे – 3.4 ओवर,12 रन, 6 विकेट. कौन है अल्ज़ारी जोसेफ? जानने के लिए देखिए ये वीडियो.