भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज़ में भारत 2-2 की बराबरी पर खड़ा है.रोहित और राहुल के ना होने पर ऋषभ पंत को टीम की कमान सौंपी गई है. पहले दो मैचहारे तो पंत की खूब आलोचना हुई. अब पिछले दो मैच जीत के बाद पंत के आलोचक शांत हैं.सीरीज़ का आखिरी मुकाबला बचा है और अगर भारत वो जीता तो फिर ऋषभ पंत की कप्तानी मेंसाउथ अफ्रीका से 12 साल बाद कोई वाइट बॉल सीरीज़ जीत जाएंगे. देखें वीडियो.