Sydney Test मैच के हर बॉल के बाद रोमांचक होता जा रहा है. जब लगता है किऑस्ट्रेलियन टीम इस मैच को आसानी से निकाल लेगी. तब इंडियन बॉलर्स ऐसा स्पेल डालतेहैं कि मैच फंस जाता है. टेस्ट के तीसरे दिन Prasidh Krishna के स्पेल ने कुछ हद तकइंडियन टीम की मैच में वापसी करा दी है. फील्ड पर कमाल करने के साथ साथ वोऑस्ट्रेलियन फैन्स की हूटिंग का भी जवाब दे रहे हैं. टीम को लीड कर रहे स्टैंड इनकैप्टन विराट कोहली.जसप्रीत बुमराह बैक स्पाज्म के कारण मैदान पर नहीं हैं. देखेंवीडियो.