ऑपरेशन सिंदूर के बीच पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के सन्यास लेने की खबरसामने आई थी. लेकिन अब 10 मई की सुबह मीडिया रिपोट्स में ये दावा किया जा रहा है किविराट कोहली भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेन सकते हैं. हालांकि BCCI द्वारा इसकीआधिकारिक पुष्टि अभी नहीं की गई है. हमारे साथी विकास और सुकांत इस पर जानकारी देरहे हैं. देखिए पूरी खबर.