वर्ल्ड कप जीतने के बाद विराट कोहली की एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल होरही है. (Virat Kohli Post Match Video Viral). पूरी टीम जश्न मना रही थी. तभीविराट खिलाड़ियों से अलग होकर दूसरी तरफ चले गए. वो अपने परिवार को वीडियो कॉल कररहे थे. ये मोमेंट बेहद इमोशनल था. अपनी पत्नी और बच्चों से बात करते वक्त कोहली केचेहरे पर बड़ी मुस्कान थी. वायरल क्लिप्स में दिख रहा है कि कोहली वीडियो कॉल परकुछ फनी चेहरे बना रहे हैं. उस वक्त वो अपने बेटे अकाय से बात कर रहे थे. देखेंवीडियो.