‘मिस वर्ल्ड’ सुनते ही आपको सबसे पहले कौन सा मुल्क याद आता है? वेनेजुएला. लैटिन अमेरिका में बसा एक छोटा सा देश. पिछले कई महीनों से यहां बुरा हाल है. लोग बड़े से झोले में पैसा भरकर ले जाएं, तो पॉकेट भर सामान भी नहीं खरीद पाते. इसके लिए एक वीडियो पहले ही बना चुके हैं. ये इसी कड़ी का दूसरा पार्ट है. वीडियो देखिए और जानिए वेनेज़ुएला चल रहे विरोध प्रदर्शनों की असली वजह.