‘मिस वर्ल्ड’ सुनते ही आपको सबसे पहले कौन सा मुल्क याद आता है? वेनेजुएला. लैटिनअमेरिका में बसा एक छोटा सा देश. पिछले कई महीनों से यहां बुरा हाल है. लोग बड़े सेझोले में पैसा भरकर ले जाएं, तो पॉकेट भर सामान भी नहीं खरीद पाते. इसके लिए एकवीडियो पहले ही बना चुके हैं. ये इसी कड़ी का दूसरा पार्ट है. वीडियो देखिए और जानिएवेनेज़ुएला चल रहे विरोध प्रदर्शनों की असली वजह.