भारत को पाकिस्तान ने अंडर 19 एशिया कप के फाइनल में हरा दिया. वहीं, मैच के दौरानदोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच माहौल तनावपूर्ण रहा.वैभव सूर्यवंशी के आउट होनेपर पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने उन्हें उकसाना शुरू कर दिया. जिसका जवाब सूर्यवंशी नेबखूबी दिया.सूर्यवंशी का जवाब पाकिस्तान टीम के कोच और पूर्व क्रिकेटर सरफराज अहमदको पसंद नहीं आई. सूर्यवंशी ने क्या जवाब दिया? वैभव के जवाब पर सरफराज अहमद खेलभावना का पाठ क्यों पढ़ाने लगे? जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.