चीन का शिनजियांग प्रांत. यहां से आने वाले उइगर मुस्लिमों के बारे में कई सारी रिपोर्ट्स आती रहती हैं. अब यहां से दो साल पहले रेस्क्यू की गईं सायरागुल सौतबे ने अलजज़ीरा से बताया है कि उइगर मुस्लिमों को ज़बरदस्ती सूअर का मांस खिलाया जाता था. जानकारी के लिए बता दें कि सूअर का मांस इस्लाम में प्रतिबंधित है. देखिए वीडियो.