बाज़ार में करीब एक साल से ये अफवाह फैल रही है कि दस रुपए के जिस सिक्के पर पीछे15 लाइनें उभरी हुई हैं, वो नकली है. लोग दस उभरी लाइनों वाले सिक्के को असली मानतेहैं. जबकि असलियत ये है कि दोनों ही सिक्के RBI द्वारा जारी किए गए हैं और असलीहैं. 15 लाइनों वाला सिक्का 2011 से पहले का है, जब रुपए का ऑफीशियल सिंबल नहीं बनाथा. 2010 में सिंबल आया, तो 2011 में सिंबल को सिक्के पर जगह मिली और लाइनें 15 सेकम होकर 10 हो गईं. इस वीडियो में आपको इस अंतर के बारे में तो विस्तार से जानकारीमिलेगी ही, इसके अलावा 10 रुपए के अलग-अलग सिक्कों में मिलने वाले अंतरों के बारेमें भी बताया जाएगा, ताकि आप 10 रुपए के किसी भी सिक्के का लेनदेन करने में हिचकेंनहीं. तो इंतज़ार किस बात का, तुरंत क्लिक ठोकिए और जानकारी पाइए.