ऑनलाइन रिटेल कंपनी ऐमजॉन से मोबाइल स्टोर वालों की नाराजगी बढ़ती जा रही है.मोबाइल बेचने वाले डेढ़ लाख दुकानदारों की संस्था ने इस बारे में पीएम मोदी सेगुहार लगाई है. ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन (AIMRA) ने मोदी को लिखी चिट्ठीमें कहा है कि वह ऐमजॉन पर सख्त एक्शन लें. इनका कहना है कि हालिया एक रिपोर्ट सेसाफ है कि ऐमजॉन भारत में सही तरीके से बिजनेस नहीं कर रही है. देखिए वीडियो.