कठुआ में 8 साल की बच्ची से हुए गैंगरेप ने करोड़ों लोगों की चेतना को झकझोर दिया.आज तमाम लोग कठुआ की बच्ची को इंसाफ देने की मांग कर रहे हैं. ये लोग देश में बढ़रहे रेप से चिंतित हैं और सख्त ऐक्शन की आस में सरकार का मुंह ताक रहे हैं. इन तमामलोगों के सामने कुछ ऐसे भी हैं, जो इस रेप का बचाव कर रहे हैं. ऐसा करने वाले सभीतिरंगों से लैस नहीं हैं. कुछ ने सोशल मीडिया पर भी मोर्चा संभाल रखा है और मर चुकीउस बच्ची का बेशर्म मज़ाक उड़ा रहे हैं