गुजरात के भरूच में एक मार्केट ऐसी मिली जहां पैसे नहीं चलते. मतलब बिना सिक्कों, बिना नोट के कारोबार चल रहा है. पान की दुकान में भी वॉलेट से पैसे दे दिए जाते हैं. यूपीआई, पेटीएम का खूब इस्तेमाल हो रहा है. कार्ड से पेमेंट ले रहे हैं दुकानदार.