शाहरुख ख़ान की नई फ़िल्म का टीज़र रिलीज़ हुआ है. फ़िल्म का नाम है ‘ज़ीरो’. शाहरुख के दिखने से पहले हमें स्क्रीन पर पागल, शायर, मक्कार, मेंटल, धोखेबाज़ वगैरह-वगैरह लिखा दिखता है. फिर होती है शाहरुख की धमाकेदार एंट्री. एक हाई-क्लास पार्टी में तीन फ़ुट के शाहरुख कच्छे बनियान में घुस जाते हैं. और नाचते किस गाने पर हैं? शशि कपूर की फिल्म ‘जब-जब फूल खिले’ के गाने ‘तुमको हमपे प्यार आया’ पर. बिलकुल मुहल्ले की शादियों वाला डांस.