टीम इंडिया के प्रीमियर बोलर जसप्रीत बुमराह के एक बयान पर बवाल मचा गया है. बुमराहसे एक आयोजन में सबसे फ़िट इंडियन क्रिकेटर का नाम पूछा गया. बुमराह ने जो जवाबदिया, उससे विराट कोहली के कई फ़ैन्स नाराज़ हो गए और उन्होंने बुमराह को खूबसुनाया. वहीं कई लोगों ने बुमराह की तारीफ़ भी की. क्या है पूरा मामला? जानने केलिए देखिए ये वीडियो.