मोहित सूरी को रोमैंटिक फिल्म बनाने के लिए देशभर के प्रोड्यूसर्स भारी रकम देने कोतैयार हैं. मगर मोहित ने YRF के साथ नई फिल्म पर काम शुरू कर दिया है. खबर आ रही हैकि ‘सैयारा’ के बाद एक बार फिर मोहित सूरी और YRF के CEO अक्षय विधानी साथ काम करनेजा रहे. क्या है पूरी खबर, जानने के लिए वीडियो देखिए.