सुनील नरेन (Sunil Narine). वैसे तो अपनी स्पिन बॉलिंग के लिए जाने जाते हैं. लेकिनIPL में बैटिंग से भी कम धमाल नहीं मचाते. IPL 2024 में नरेन ने बैटिंग से अपनी टीमKKR के लिए कमाल किया है. लगाता परफॉर्म कर रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स (RR) के साथनरेन ने टी20 का अपना पहला शतक लगाया. शतक के बाद नरेन ने गौतम गंभीर द्वारा दिए गएकॉन्फिडेंस की बात की. राजस्थान के खिलाफ पहली पारी में KKR ने 223 रन का स्कोरबनाया. पारी के बाद सुनील नरेन ने ब्रॉडकास्टर्स से बात की. नरेन ने बताया कि सीज़नशुरू होने से पहले कोई ऑरेंज कैप की बात करता तो वो उसे मज़ाक में ही लेते. देखेंवीडियो.