इंडिया अपने घर में वर्ल्ड कप खेल रही थी. साल 1996 का वर्ल्ड कप. 13 मार्च 1996 कावो दिन था जब कोलकाता के ईडन गार्डन्स में पहला सेमीफाइनल मुकाबला हो रहा था.इंडिया और श्रीलंका के बीच. ये मैच इंडियन क्रिकेट इतिहास में बुरे सपने की तरहदर्ज है. 22 साल बीत जाने के बाद भी लोगों के ज़हन में कायम है. इसे याद करने केपीछे कोई बहुत अच्छी वजह नहीं है.