डॉन ब्रैडमैन. क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े बल्लेबाज. इनके बारे में इतना कुछ लिखाजा चुका है कि उसमें शायद ही कुछ और बढ़ाया जा सकता है. लेकिन उसी दौर में एक ऐसाक्रिकेटर भी हुआ जिसे उतनी चर्चा नहीं मिली. वो क्रिकेटर जिसे लोग ‘ब्लैक ब्रैडमैन’कहते थे. लेकिन उसके चाहने वालों को ये पसंद नहीं था. तो उन्होंने ब्रैडमैन को‘ब्लैक हैडली’ कहना शुरू कर दिया. वो क्रिकेटर जो एक ऐसे देश में पैदा हुआ जहांक्रिकेट की शुरुआत मजदूरों ने की थी. देखिए वीडियो.