क्रिकेट देखने वाली नई जेनरेशन ने मैल्कम मार्शल को नहीं देखा, डैनिस लिली को नहीं देखा. लेकिन हां, वो ये कह सकेंगे कि हमने डेल स्टेन को देखा है. डेल स्टेन, मॉर्डन जेनरेशन का वो गेंदबाज़ है जिसने मॉर्डन जेनरेशन क्रिकेट के आलोचकों को भी उनकी तारीफ करने पर मजबूर कर दिया. क्रिकेट इतिहास में बड़े से बड़े गेंदबाज़ हुए लेकिन 2000 के बाद अगर किसी एक गेंदबाज़ को सबसे आगे और सबसे खतरनाक माना जाए तो वो डेल स्टेन ही हैं. वैसे तो मॉर्डन डे क्रिकेट में जेम्स एंडरसन, मिचेल स्टार्क, स्टुअर्ट ब्रॉड, वर्नेन फिलेंडर कई गेंदबाज़ हुए. लेकिन जब भी बात एशिया में गेंदबाज़ी की आई. देखिए वीडियो.