एल्बी ने रिटायरमेंट की घोषणा एक स्टेटमेंट जारी करके की जिसमें कहा- “मेरे लिए क्रिकेट फील्ड पर टाइम पूरा हो चुका है और अब मैं इस गेम से रिटायरमेंट की घोषणा करना चाहूंगा. जिंदगी के बीते 20 सालों का सफर अद्भुत रहा, कई शानदार यादें जुड़ीं जिन्हें हमेशा संजो कर रखूंगा. मैं क्रिकेट साउथ अफ्रीका का आभारी रहूंगा कि मुझे अपने देश को रिप्रजेंट करने का मौका मिला. अपने परिवार, दोस्तों, फैंस और स्पॉन्सर्स का भी शुक्रिया कि जिंदगी के हर उतार-चढ़ाव में साथ रहे. प्रफेशनल स्पोर्ट में बने रहे एक मुश्किल टास्क है और ये बिना किसी मजबूत सपोर्ट सिस्टम के मूमकिन नहीं है. सभी का धन्यवाद.”