ट्रेविस हेड. WTC Final और फिर ODI World Cup Final में भारत को पीटने वालेऑस्ट्रेलियन. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू हुई पांच मैच की T20I सीरीज़ में हेडनहीं खेल रहे. टीम इंडिया को लगा था कि यहां थोड़ी राहत मिलेगी. लेकिन जॉश इंग्लिसबोले- ना जी ना, ऐसा ना होगा. विशाखापत्तनम में सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीता, पहलेबोलिंग का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ के साथ मैथ्यू शॉर्ट ओपनकरने आए. दोनों बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत कर साढ़े चार ओवर्स में ही 31 रन जोड़डाले. पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर शॉर्ट बोल्ड हो गए. शॉर्ट ने 11 गेंद पर 13 रनबनाए, उन्हें रवि बिश्नोई ने बोल्ड किया. देखें वीडियो.