सरफ़राज़ खान के फ़ैन्स तैयार हो जाएं. कई साल डॉमेस्टिक में डॉमिनेट करने के बादआखिरकार सरफ़राज़ टेस्ट डेब्यू के लिए तैयार हैं. दरअसल चोटिल केएल राहुल वक्त रहतेफ़िटनेस टेस्ट पास नहीं कर पाए हैं. जिसके चलते सरफ़राज़ के लिए मौका बन रहा है.इंडियन एक्सप्रेस के देवेंद्र पांडेय की रिपोर्ट के मुताब़िक, सरफ़राज़ का राजकोटटेस्ट खेलना पक्का है. देखें वीडियो.